Agra News: जीवन के उद्देश्य और दिशा को दर्शाती है श्रीमद्भागवत कथा

घिरोर। श्रीगणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में कस्बा के आगरा रोड स्थित शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कथा से पहले श्रद्धालुओं बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कथा के पहले दिन कथावाचक अंकित शुक्ला ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य और दिशा को दर्शाती है।इस अवसर पर परीक्षित भूपेंद्र सिंह चौहान और ममता देवी, यज्ञपति रेनू सिकरवार, हरिओम सिंह, रवि सिंह, मोतीलाल, बादाम सिंह, रामरतन, आकाश, सुमित, अभिषेक चौहान आदि मौजूद रहे।पापियों का नाश करने के लिए अवतरित हुए भगवान श्रीराममैनपुरी। गांव गढ़िया स्थित पवनसुत शक्ति पीठ हनुमान गढ़ी पर श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। चौथे दिन बुधवार को आचार्य अतुल कृष्ण द्विवेदी ने कहा कि भगवान श्रीराम ने असुरों और पापियों का नाश करने के धरती पर अवतार लिया था। कथा में श्रीराम जन्म होते ही उल्लास और खुशियां छा गईं।कथा के दौरान आचार्य पंडित शीलनामाचार्य, परीक्षित प्रदीप मिश्रा, गीता मिश्रा, पुजारी रितिकदास, कमलेश दीक्षित, धनेश मिश्रा, अनिल दीक्षित, डाॅ. सौरभ मिश्रा, प्रवीन दुबे, उमाशंकर मिश्रा, शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।आचार्य ने कहा कि भगवान श्रीराम ने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश करना शुरू कर दिया था। प्रभु राम को मानव रूप में जन्म लेने के पांच प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी का जीवन मनुष्य को मर्यादा में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की सीख देता है। भगवान श्रीराम के नाम स्मरण करने मात्र से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।कथा के दौरान आचार्य पंडित शीलनामाचार्य, परीक्षित प्रदीप मिश्रा, गीता मिश्रा, पुजारी रितिकदास, कमलेश दीक्षित, धनेश मिश्रा, अनिल दीक्षित, डाॅ. सौरभ मिश्रा, प्रवीन दुबे, उमाशंकर मिश्रा, शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: जीवन के उद्देश्य और दिशा को दर्शाती है श्रीमद्भागवत कथा #ShrimadBhagwatKathaShowsThePurposeAndDirectionOfLife #SubahSamachar