अमर उजाला फाउंडेशन: श्रीडोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति का वितरण आज, ये है कार्यक्रम

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे से श्रीडोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में देश के 10 राज्यों के मेधावी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। विकलांग सहायता संस्था के संस्थापक सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 1985 में इस छात्रवृत्ति सेवा प्रकल्प को शुरू किया गया। वर्ष 1988 से इस सेवा प्रकल्प को अमर उजाला के प्रधान संपादक रहे श्रीडोरीलाल अग्रवाल की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2016 से अमर उजाला फाउंडेशन व विकलांग सहायता संस्था की आगरा शाखा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। जिलाधिकारी होंगे मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्रवृत्ति दिए जाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के मेधावी दिव्यांग छात्र-छात्राओं की पहचान की जाती है। यह सेवा प्रकल्प दान दाताओं के सहयोग से संचालित हो रहा है।छात्रवृत्ति वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त डॉ. एसवाई कोठारी हैं। डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने लोगों से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra



अमर उजाला फाउंडेशन: श्रीडोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति का वितरण आज, ये है कार्यक्रम #CityStates #Agra #SubahSamachar