Hathras: गणेश पूजन के साथ हुआ दाऊजी मेले का श्रीगणेश, 29 को होगा विधिवत उद्घाटन, तैयारियों में जुटा प्रशासन
ब्रज क्षेत्र के प्रांतीय लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज का अनौपचारिक शुभारंभ 27 अगस्त को गणेश पूजन के साथ हो गया। मेला रिसीवर डीएम राहुल पांडेय सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की और ध्वज का पूजन कर उसे मंदिर के शिखर पर स्थापित कराया। मेले का विधिवत उद्घाटन 29 अगस्त को बलदेव छठ के मौके पर दोपहर दो बजे होगा। इसमें प्रदेश की बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परंपरा के अनुसार मेले का अनौपचारिक शुभारंभ 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर हुआ। डीएम सहित आला प्रशासनिक अधिकारियों ने भगवान गणेश से प्रार्थना की कि यह ऐतिहासिक मेला सकुशल और निर्विघ्न रूप से संपन्न हो। पूजा के दौरान पूरा मंदिर परिसर शंखनाद और घंटों की आवाज से गूंज उठा। मंदिर पर सभी अधिकारियों का स्वागत मंदिर सेवायत पुजारी प्रमोद चतुर्वेदी ने किया। संचालन जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने किया। मौके पर एडीएम डाॅक्टर बसंत अग्रवाल, एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह, सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:18 IST
Hathras: गणेश पूजन के साथ हुआ दाऊजी मेले का श्रीगणेश, 29 को होगा विधिवत उद्घाटन, तैयारियों में जुटा प्रशासन #CityStates #Hathras #ShreeDaujiMaharajMelaHathras #HathrasNews #SubahSamachar