Kangra News: श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम का 12.97 करोड़ का बजट पारित
चामुंडा (कांगड़ा)। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर न्यास की बैठक में शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष 2026 के लिए 12,97,08,351 रुपये का प्रस्तावित बजट पारित किया गया। एसडीएम धर्मशाला एवं सहायक मंदिर आयुक्त मोहित रत्न की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंदिर के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया गया।बैठक में दुर्गम क्षेत्र में स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 60 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय से लेकर लंगर भवन तक की सड़क की मरम्मत के लिए 15 लाख रुपये और शिव मंदिर के विभिन्न कार्यों के लिए 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने स्पष्ट किया कि मुख्य मंदिर का निर्माण एक दानी सज्जन द्वारा करवाया जा रहा है, इसलिए उसके लिए अलग से बजट नहीं रखा गया है। बैठक के दौरान वर्ष 2025 के आय-व्यय का ब्यौरा भी पेश किया गया। बीते वर्ष मंदिर को 6.09 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि विकास कार्यों पर 5.50 करोड़ रुपये व्यय किए गए। आगामी चैत्र और शारदीय नवरात्र की व्यवस्थाओं के लिए 25 लाख रुपये आरक्षित रखे गए हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में मंदिर न्यास के सदस्य पवन गोस्वामी, प्रताप रियाड, मनमीत सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:19 IST
Kangra News: श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम का 12.97 करोड़ का बजट पारित #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
