T20 World Cup: तीन मैच बदल देंगे श्रेयस अय्यर की तकदीर! वापसी तो हुई, पर क्या विश्वकप टीम में जगह बना पाएंगे?

भारतीय वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिर से टी20 टीम में जगह बना ली है। चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 21, 23 और 25 जनवरी को होने वाले तीन टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया है। वह तिलक वर्मा की जगह टीम में आए हैं, जो फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं। वापसी का यह समय बेहद अहम है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में अब एक कुछ ही दिनों का समय बचा है। चोटें और फॉर्म किसी भी बड़े टूर्नामेंट का समीकरण बदल सकती हैं, इसलिए चयनकर्ता अनुभवी विकल्पों को तैयार रख रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




T20 World Cup: तीन मैच बदल देंगे श्रेयस अय्यर की तकदीर! वापसी तो हुई, पर क्या विश्वकप टीम में जगह बना पाएंगे? #CricketNews #Cricket #International #ShreyasIyer #IndiaCricket #T20WorldCup #T20iSeries #Ipl2025 #PunjabKings #Kkr #SubahSamachar