श्रावस्ती: मॉर्निंग वॉक पर निकले सगे भाइयों सहित तीन को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत व दो गंभीर

राष्ट्रीय राजमार्ग 730 (बौद्ध परिपथ) पर शुक्रवार की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार ट्रक ने मार्निंग वॉक पर निकले दो सगे भाइयों सहित तीन को टक्कर मार दी। तीनों को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया जहां, एक भाई की मौत हो गई और दो का गंभीर हालत में इलाज जारी है। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंजड़वा निवासी सूरज (26) शुक्रवार की सुबह अपने छोटे भाई आकाश (16) और परिवार के सदस्य प्रिंस (14) के साथ टहलने निकले थे। तीनों इकौना बायपास पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं,सूरज और प्रिंस की हालत भी नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना पर रोते बिलखते परिजन सीएचसी पहुंचे। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है, पुलिस टीम ट्रक का पता लगा रही है। सूरज को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्रावस्ती: मॉर्निंग वॉक पर निकले सगे भाइयों सहित तीन को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत व दो गंभीर #CityStates #Shravasti #ShravastiNews #UpNews #AccidentInShravasti #SubahSamachar