Shravasti News: विश्व शांति के लिए हुआ दीप यज्ञ

कटरा (श्रावस्ती)। बौद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती रविवार शाम अनुयायियों से गुलजार रही। तपोस्थली स्थित संभवनाथ की जन्म स्थली पर देर शाम विश्व शांति के लिए दीप यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें मौजूद अनुयायियों ने दीप यज्ञ कर विश्व शांति की कामना की। बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती स्थित संभवनाथ की जन्म स्थली पर महाबोधि सोसायटी के सदस्य बौद्ध भिक्षु राहुल की अध्यक्षता में आनंद बौद्ध परिसर में विश्व शांति के लिए दीप यज्ञ का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य रूप से सीएचसी इकौना के अधीक्षक डॉ. आशीष श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद बौद्ध भिक्षुओं व अनुयायियों ने विश्व शांति की कामना को लेकर दीप जलाया। इस मौके पर बौद्ध भिक्षु राहुल ने कहा कि दीप यज्ञ का उद्देश्य विश्व में शांति कायम करना है। इसी उद्देश्य को लेकर भगवान बुद्ध से प्रार्थना किया गया है। वहीं सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि भारत में यज्ञ की परंपरा बहुत पुरानी है। हमारे यहां ऋषि मुनि विश्व शांति यज्ञ किया करते थे। इसलिए आज भी दीप जलाकर विश्व शांति के लिए भगवान बुद्ध से प्रार्थना किया गया है। इस दौरान माया बौद्ध, सुधा बौद्ध, रजनीकांत शुक्ला सहित काफी संख्या में अनुयायी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shravasti News: विश्व शांति के लिए हुआ दीप यज्ञ #CultureAndTraditions #SubahSamachar