Noida News: पीछा छुड़ाना चाहती थी श्रद्धा, आफताब ने कर दी हत्या

पुलिस ने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल पे, गूगल व पेटीएम से जानकारी मांगीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। श्रद्धा वालकर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) की मारपीट से परेशान थी। इस कारण श्रद्धा उसे छोड़ना चाहती थी। महरौली पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धा व आफताब ने तीन-चार मई को अलग रहने का फैसला किया था। ये बात आफताब को अच्छी नहीं लगी थी। उसे लगा कि श्रद्धा किसी और के पास चली जाएगी।पुलिस आफताब की इंटरनेट हिस्ट्री निकाल रही है। पुलिस ने पत्र लिखकर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल, गूगल पे और पेटीएम समेत कई एप से जानकारी मांगी है। पुलिस को जोमैटो ने जानकारी दी है कि आफताब पहले मोबाइल से दो लोगों का खाना ऑर्डर बुक करता था। कुछ समय बाद उसने एक ही व्यक्ति का खाने के ऑर्डर देना शुरू कर दिया था। इससे भी पुलिस को संदेह गहरा गया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी आफताब ने एक ही खाना मंगाना शुरू किया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूछताछ के दौरान आफताब बहुत ज्यादा विश्वास से भरा हुआ था। जब उससे सवाल पूछा जाता तो वह बहुत ही तेजी से और रिलेक्स होकर जवाब देता था। इससे लगता है कि वह पहले से ही सोच-समझकर जवाब देता था। आफताब की इंटरनेट सर्चिंग संदिग्धश्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी आफताब की इंटरनेट सर्चिंग भी संदिग्ध है। उसने इंटरनेट पर क्या सर्च किया था इसकी जांच की जा रही है। आरोपी ने ज्यादातर इंटरनेट सर्चिंग को डिलीट कर दिया था। पुलिस अब डिलीट किए गए लिंक को खंगालने में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पीछा छुड़ाना चाहती थी श्रद्धा, आफताब ने कर दी हत्या #ShraddhaWantedToGetRidOfHer #AftabKilledHer #SubahSamachar