UP: इंस्पेक्टर की आत्महत्या में आया जिस महिला सिपाही का नाम, उसकी वजह से बहेड़ी थाने में भी चली थीं गोलियां

उरई के कुठौंद थाने में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की आत्महत्या के मामले में जिम्मेदार बताई जा रही महिला सिपाहीका विवादों से पुराना नाता रहा है। तीन साल पहले बरेली के बहेड़ी थाने में तैनाती के दौरान महिला सिपाही की वजह से दो सिपाहियों में मारपीट के बाद थाना परिसर के अंदर सरकारी पिस्टल से गोलियां चल गई थीं। तब दो इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था। बहेड़ी थाने में बतौर मुंशी तैनात रहे सिपाही मोनू पांडे की महिला सिपाहीसे दोस्ती थी। थाने पर तैनात दूसरे सिपाही योगेश चहल से भी महिला सिपाही की बातचीत होती थी। योगेश कई दिन से महिला सिपाहीका पीछा कर रहा था। इसको लेकर दोनों सिपाहियों के बीच में किराए के कमरे में मारपीट तक हो गई थी, तब लोगों ने बीचबचाव कर दिया था। इसकी सूचना तत्कालीन इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना को मिली लेकिन उन्होंने इसे हल्के में लिया था। संबंधित खबर-Orai:कुठौंद थाना प्रभारी ने किया सुसाइड, महिला सिपाही से जुड़ा मामला…भागती कॉन्स्टेबल का Video वायरल पांच सितंबर 2022 की रात करीब 12 बजे योगेश चहल थाने में मोनू पांडे के पास पहुंच गया। दोनों के बीच महिला सिपाही को लेकर बहस हुई और फिर धक्का मुक्की हो गई। गुस्साए मुंशी मोनू पांडे ने एक दरोगा की ड्यूटी के बाद जमा रिवॉल्वर दराज से निकाल ली और दो फायर कर दिए। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद दोनों सिपाहियों में मारपीट होने लगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: इंस्पेक्टर की आत्महत्या में आया जिस महिला सिपाही का नाम, उसकी वजह से बहेड़ी थाने में भी चली थीं गोलियां #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #InspectorSuicideCase #Crime #Police #ConstableMeenakshiSharma #Firing #SubahSamachar