Delhi News: घर का दरवाजा खटखटाकर चलाई गोली, मामला दर्ज

-उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने लगाया था हेलमेटअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने घर का दरवाजा खटखटाकर गोली चला दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी रंजिश से वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस को मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं।पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता गली नंबर-10, भजनपुरा निवासी अर्जुन पेशे से इंजीनियर हैं। मंगलवार रात वह बाहर की ओर बालकनी वाले कमरे में सो रहे थे। देर रात करीब सवा दो बजे किसी ने इनके घर का दरवाजा खटखटाया। स्कूटी सवार दो युवक अर्जुन के भाई किशन को आवाज दे रहे थे। अर्जुन ने जैसे ही बालकनी से झांककर देखा तो एक आरोपी ने ऊपर की ओर गोली चला दी। अर्जुन बच गए। उन्होंने फौरन अपने भाई किशन को आवाज देकर बुलाया। अर्जुन ने बताया कि स्कूटी सवार बदमाशों ने हेलमेट लगाने के अलावा मुंह पर कपड़ा भी बांधा हुआ था। पुलिस स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: घर का दरवाजा खटखटाकर चलाई गोली, मामला दर्ज #ShotFiredAfterKnockingOnTheDoorOfTheHouse #CaseRegistered #SubahSamachar