Noida News: जम्मू-वैष्णो देवी जाने वालों को ट्रेनों में सीटों का टोटा
- यात्रियों को बस सेवा और तत्काल सेवा से ही बची है उम्मीद माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव और युद्ध जैसे हालात थमने के बाद श्रीमाता वैष्णो देवी और जम्मू की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। लेकिन, ट्रेनों में सीटों की भारी कमी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा से जम्मू और कटरा जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल पा रहा है। अधिकांश ट्रेनों में जून के अंत तक सीटें उपलब्ध नहीं हैं। वेटिंग और रिग्रेट की स्थिति है। ऐसे में यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। बता दें कि नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए नई दिल्ली, आनंद विहार और गाजियाबाद नजदीकी स्टेशन हैं। जहां से जम्मू और कटरा की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे श्री शक्ति एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति, जम्मू तवी राजधानी, स्वराज एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी प्रीमियर ट्रेनों में भी जून के पहले सप्ताह तक कोई बर्थ उपलब्ध नहीं है। इन ट्रेनों में सामान्य, स्लीपर, और एसी कोच में वेटिंग की स्थिति है। तत्काल बुकिंग में भी स्थिति निराशाजनक है, क्योंकि सीटें तुरंत रिग्रेट स्टेटस में चली जा रही हैं। सेक्टर-31 निवासी पवन कुमार का कहना है कि वैष्णो देवी दर्शन के लिए परिवार के साथ जाना चाहते हैं। ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं हैं। तत्काल में भी टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा। रिग्रेट स्टेटस देखकर मजबूरन बस से जाना पड़ सकता है। वहीं, एक अन्य यात्री सुभद्रा ने कहा कि वैष्णों देवी कटरा जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी है। अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग आ रही है। गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है। ऐसे में वैष्णों देवी जाने के लिए तत्काल या बस का सहारा लेना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 20:20 IST
Noida News: जम्मू-वैष्णो देवी जाने वालों को ट्रेनों में सीटों का टोटा #ShortageOfSeatsInTrainsForPeopleGoingToJammu-VaishnoDevi #SubahSamachar