Bareilly News: अस्पतालों में शुद्ध पानी की किल्लत, कहीं आरओ खराब तो कहीं टैंक में काई

सीएचसी और पीएचसी पर कई टैंक के ढक्कन गायब, भर रही धूल और बारिश का पानीबरेली। रोगों से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल के प्रति जागरूक कर रहे स्वास्थ्य विभाग के ज्यादातर केंद्रों पर मरीज गंदा पानी पीने के लिए विवश हैं। कई केंद्रों पर आरओ खराब हैं। टंकी का ढक्कन गायब है। पानी में धूल, काई जम रही है। लिहाजा, मरीज घर से पानी पीकर या लेकर आते हैं।अमर उजाला की टीम ने रविवार को जिले के सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। आंवला सीएचसी पर सबमर्सिबल खराब होने से नगर पालिका से जलापूर्ति हो रही है।रविवार को यहां छत पर रखे चार टैंक में दो के ढक्कन गायब मिले। अंदर काई जमी थी। बारिश का पानी और धूल भर रही है। आरओ खराब होने से अस्पताल का पानी शौचालय में इस्तेमाल होता है। मरीज, तीमारदार कोई भी यहां पानी नहीं पीता। हैंडपंप लगा नही हैं। इसलिए घर से लेकर आते हैं। डॉक्टर, स्टाफ 15 लीटर कैंफर किराये पर मंगाकर उसी का पानी पीने के लिए विवश हैं।चिकित्साधिकारी डॉ. विनय पाल ने मामले में कोई जवाब नहीं दिया। फतेहगंज पूर्वी में भी टैंक का पानी शौचालय और कपड़ों के धोने के लिए प्रयोग होता है। कोई पीता नहीं। डॉ. संजीव दिवाकर ने कहा कि नगर पंचायत से लगे आरओ का पानी ही मरीज, तीमारदार प्रयोग कर रहे हैं।रामनगर में ढंका, रिठौरा सीएचसी पर नहीं है आरओरिठौरा सीएचसी बीते दिनों संचालित हुई है लेकिन पानी के लिए लगा टैंक पुराना है। इसी टैंक से सभी लोग पानी पी रहे हैं। स्टाफ के मुताबिक आरओ लगाया जाना प्रस्तावित है। रामनगर केंद्र पर आरओ लगा है पर बंदरों के आतंक के चलते ढंका है। पानी का प्रयोग स्टाफ कर रहा है। फरीदपुर, नवाबगंज, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, बहेड़ी केंद्र पर टंकी की सफाई हाल ही में कराने का दावा है। 51 केंद्रों पर पेयजल, 22 परनहीं मिली शौचालय व्यवस्थाबीते दिनों शासन से व्यवस्थाओं की पड़ताल के लिए आई लखनऊ मंडल की टीम ने जांच की थी। मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार 73 केंद्र के निरीक्षण में 51 पर पेयजल व्यवस्था और 22 पर शौचालय की व्यवस्था बदहाल मिली। अव्यवस्था के चलते केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचने वाले बुजुर्ग और महिलाओं को परेशान होना पड़ता है। संबंधित रिपोर्ट पर शासन ने व्यवस्था में सुधार की हिदायत भी दी है। ब्यूरो--सभी केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था है। जिन केंद्रों पर पानी की टंकी की सफाई नहीं हो रही उनसे जवाब लिया जाएगा। जहां आरओ नहीं है वह जल्द लगाए जाएंगे। संबंधित रिपोर्ट पर पेयजल, शौचालय व्यवस्था दुरुस्त कर प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है। - डॉ. विश्राम सिंह, सीएमओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अस्पतालों में शुद्ध पानी की किल्लत, कहीं आरओ खराब तो कहीं टैंक में काई #ShortageOfPureWaterInHospitals #AtSomePlacesROIsBadAndAtSomePlacesThereIsAlgaeInTheTank. #SubahSamachar