Bareilly News: सामान्य कोच में शॉर्ट सर्किट, भुज-बरेली एक्सप्रेस की मरम्मत पर सवाल
बरेली। भुज-बरेली एक्सप्रेस के सामान्य कोच में शॉर्ट सर्किट के बाद गाड़ी की मरम्मत पर सवाल उठने लगे हैं। 14321-14322 बरेली-भुज एक्सप्रेस की मरम्मत बरेली जंक्शन पर होती है। शॉर्ट सर्किट मामले में जांच की आंच बरेली तक पहुंचेगी। बरेली-भुज एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में तीन-तीन दिन होता है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की यह गाड़ी आईसीएफ कोच की रैक के साथ चलती है। शनिवार शाम 6:15 बजे भुज से चलने के बाद गाड़ी को रविवार रात 8:35 बजे बरेली जंक्शन पहुंचना था। इससे पहले गुजरात के कच्छ के पास गाड़ी के सामान्य कोच में शॉर्ट सर्किट हो गया। बताते हैं कि कोच में धुआं उठने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गाड़ी रोकने के बाद यात्रियों को उतारकर शॉर्ट सर्किट ठीक कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शॉट सर्किट संबंधी कोई अधिकारिक सूचना अभी नहीं मिली है। मीडिया के माध्यम से इस बारे में मालूम हुआ है। किसी यात्री के चपेट में आने जैसी कोई बात नहीं है। वहीं, स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने शॉर्ट सर्किट होने संबंधी जानकारी से इन्कार किया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:06 IST
Bareilly News: सामान्य कोच में शॉर्ट सर्किट, भुज-बरेली एक्सप्रेस की मरम्मत पर सवाल #ShortCircuitInGeneralCoach #Bhuj-BareillyExpressRepairsInQuestion #SubahSamachar
