Bareilly News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दंपती और बच्ची झुलसे

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनौआ काशीराम कॉलोनी के ए ब्लॉक में स्थित पेंटर नईम के घर में शुक्रवार रात सवा आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। आग से दंपती के साथ उनकी बेटी भी झुलस गई। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुत्र व पुत्रवधू के झुलसने के बाद उनके पिता की भी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक घर के केबल में दरवाजे के पास शॉट सर्किट हुआ। इससे चिंगारी निकलने लगीं तो दरवाजे पर टंगे पर्दे ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में लपटें पूरे कमरे में फैल गईं। इसी बीच कमरे में रखे फ्रिज का कंप्रेसर फट गया।घटना में नईम का बेटा अरबाज, पुत्रवधू महबिश और दो साल की पोती रहनुमा झुलस गई। घर में आग लगने से चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। कॉलोनी के लोगों ने हिम्मत दिखाकर खंभे से बिजली का केबल काटा और फिर आग बुझाई। तब तक घर का सारा सामान राख हो चुका था। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। इस घटना से घबराए नईम की भी हालत बिगड़ गई। उन्हें भी जिला अस्पताल भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 11:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दंपती और बच्ची झुलसे #CityStates #Bareilly #Fire #ShortCircuit #Police #SubahSamachar