आग का तांडव: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, कार सहित लाखों का सामान जलकर खाक; 25 लाख का नुकसान
बलिया जिले के बांसडीह सहतवार मार्ग पर स्थित रौनियर ऑटो मोबाइल्स के दुकान में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रुपए के इनवर्टर, बैटरी एवं चार पहिया वाहन का मोबिल, साहित् एक स्विफ्ट कार भी जलकर पूरी तरह राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जल कर राख हो गया। क्या है पूरा मामला बांसडीह सहतवार मार्ग पर कस्बे के गिरधारी गुप्ता की रौनियार ऑटोमोबाइल्स की दुकान है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पास में स्थित यूनियन बैंक के गार्ड ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच दुकान के बोर्ड पर अंकित दुकान मालिक के मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी दी। मौके पर दुकानदार पहुंचा तो दुकान से आग की लपटें निकल रही थीं। फायर बिग्रेड के जवानों ने मोर्चा संभाला और करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 15:03 IST
आग का तांडव: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, कार सहित लाखों का सामान जलकर खाक; 25 लाख का नुकसान #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #BalliaLatestNews #BalliaCrimeNews #SubahSamachar
