UP: रनिया में शॉर्ट सर्किट से प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
रनिया के रायपुर स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की जानकारी पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दमकल टीम के कई वाहन लेकर पहुंचे। आग से करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।रायपुर की प्रियांशु इंटरप्राइसेज में प्लास्टिक का सामान बनता है। सोमवार सुबह छह बजे के करीब फैक्टरी गोदाम में आग लग गई। फैक्टरी कर्मियों की जानकारी पर रनिया थाना पुलिस पहुंची। इसके बाद माती मुख्यालय से तीन दमकल गाड़ियां मंगवाई गईं। मौके पर पहुंचे एएसपी राजेश पाण्डेय, सीएफओ प्रतीक श्रीवास्तव, सीओ आलोक कुमार सहित दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रण में किया। मौके पर फैक्टरी मालिक सुरेंद्र सिंह पहुंचकर स्थित देख हैरान रह गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:45 IST
UP: रनिया में शॉर्ट सर्किट से प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, करोड़ों का नुकसान #CityStates #Kanpur #KanpurDehat #KanpurDehatNews #UpNews #FireNews #SubahSamachar
