Kullu News: पीपल जातर मेले के दूसरे दिन भी नहीं सज पाईं दुकानें

कारोबार----अस्थायी मार्केट में 40 फीसदी दुकानें लगनी बाकी, बच्चों और युवाओं को झूले का इंतजार मेले में पहुंच रहे लोग मायूस होकर खाली हाथ लौट रहे संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय में अंतरराज्यीय पीपल जातर (मेला) मनाया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन भी अस्थायी मार्केट में 40 फीसदी दुकानें अभी नहीं सज पाई हैं। वहीं, बच्चों और युवाओं के रोमांच के लिए लगने वाले झूले भी अभी नहीं लग पाए हैं। मेले में मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन जिला मुख्यालय ढालपुर में पहुंचकर उनके हाथ निराशा ही लगी। बच्चे और युवा झूलों को तलाशते हुए मेला मैदान तो पहुंचे, लेकिन झूलों का सामान बिखरा देख निराश हुए। मेले के दूसरे दिन भी कारोबारी झूले सजाने में लगे रहे। झूले न होने से बच्चों और युवाओं के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली। इसके अलावा मेला मैदान में भी कारोबारी अभी तक अपने हाट-बाट सजाने में व्यस्त हैं। मैदान में खरीदारी नहीं हो पाई। इसी मैदान में जूता मार्केट भी नहीं सजी है। प्रदर्शनी मैदान में फूड स्टॉल और विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां सजनी हैं, लेकिन प्रदर्शनी मैदान में भी अधिकतर स्टॉल अभी खाली हैं। मालरोड पर भी दूसरे दिन कारोबारी अपने स्टॉलों और दुकानों पर सामान सजाते रहे। इससे मेले में खरीदारी करने आए लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा है। युवा राकेश, मोहित, शानवी, अंकिता, नीलम, अनुरिका ने कहा कि मेले में झूले आकर्षण का केंद्र रहते हैं, लेकिन इस बार झूले न लगने से मायूस होना पड़ा है। उधर, खरीदार बुधराम, सोमदेव, अंकित, मोहर सिंह, आतिश ने कहा कि पीपल जातर का लोग दशहरा के बाद छह माह तक इंतजार करते हैं और गर्मी के कपड़ों के साथ घर का छोटा-बड़ा सामान खरीदते हैं, लेकिन इस बार दुकानें ही नहीं सज पाई हैं। कहा कि मेले से दो दिन पहले दुकानें सज जानी चाहिए। कुल्लूकेपीपलजातरमेंअभीतकनहीसजपाईकईदुकाने।-संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पीपल जातर मेले के दूसरे दिन भी नहीं सज पाईं दुकानें #ShopsCouldNotBeDecoratedEvenOnTheSecondDayOfPeepalJatraFair #SubahSamachar