Rishikesh News: सेना की प्रतिबंधित वर्दी बेच रहा था दुकानदार, मुकदमा दर्ज

- राजस्थान के रहने वाले दुकानदार का रायवाला के हनुमान चौक पर है दुकानसंवाद न्यूज एजेंसी।रायवाला। रायवाला कोतवाली पुलिस ने सेना की प्रतिबंधित वर्दी बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दुकान से सेना की वर्दी भी बरामद की है। राजस्थान का रहने वाला दुकानदार कई साल से रायवाला बाजार में किराये पर दुकान चला रहा था। रायवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हनुमान चौक स्थित एक दुकान पर छापा मारा गया। इस दौरान दुकान से सेना की प्रतिबंधित न्यू पैटर्न कंबर्ट वर्दी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि दुकानदार का नाम बजरंग सिंह राठौर है। वह मूल रूप से माडपुरा, तहसील खिमसार, जिला नागौर राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। खोलिया ने बताया कि दिल्ली में हुए बम धमाके की घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जन सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र की ऐसी दुकानों पर छापा मारा जा रहा है, जिन पर सुरक्षा बलों से जुड़ी वस्तुएं विक्रय की जा रही हों। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करते हुए इस तरह की सामग्री बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: सेना की प्रतिबंधित वर्दी बेच रहा था दुकानदार, मुकदमा दर्ज #RishikeshNews #RishikeshLocal #RishikeshHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar