Shooting Near White House: दो नेशनल गार्ड की गोलीबारी में हुई मौत, ट्रंप ने सख्त लहजे में दी चेतावनी
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मार दी गई। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने पुष्टि की कि दोनों सैनिकों की मौत हो गई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। गवर्नर ने बताया कि वे लगातार संघीय एजेंसियों से संपर्क में हैं और मामले की जांच जारी है।यह घटना 17वीं स्ट्रीट और एच स्ट्रीट के पास हुई, जो व्हाइट हाउस से सिर्फ दो ब्लॉक दूर है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल, फायर विभाग और आपातकालीन टीमें पहुंचीं। यूएस सीक्रेट सर्विस, ATF एजेंसी और नेशनल गार्ड के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। एक हेलीकॉप्टर ने भी नेशनल मॉल पर लैंड किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जिस व्यक्ति ने दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मारी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वह हमलावर भी बुरी तरह घायल है। ट्रंप ने कहा कि चाहे जो भी हो, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने लिखा ईश्वर हमारे महान नेशनल गार्ड, पूरी सेना और कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी लोगों का भला करे। ये वास्तव में महान लोग हैं। मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते और राष्ट्रपति पद से जुड़े सभी लोग आपके साथ खड़े हैं।अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर फायरिंग की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड जवान तैनात करने का फैसला किया है। यह जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दी। हेगसेथ ने बताया कि उन्हें सबसे पहले सूचना मिली कि दो नेशनल गार्ड जवानों को गोली मारी गई है और वे बेहद गंभीर हालत में हैं। उन्होंने इस हमले को सोची-समझी और कायरता भरी हरकत बताया। उनके अनुसार घायल जवान ऐसे लोग हैं जो देश की सेवा के लिए समर्पित होते हैं और दूसरों की सुरक्षा के लिए जोखिम उठाते हैं। घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट पाम बीच स्थित अपने गोल्फ कोर्स पर थे। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने बताया व्हाइट हाउस इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए है। राष्ट्रपति को ब्रीफ किया गया है।हालांकि, व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी क्यों हुई, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। नेशनल गॉर्ड ने वारदात को लेकर अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। जान लें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से चलाए जा रहे एंटी-क्राइम अभियान के तहत कई राज्यों के नेशनल गार्ड कई महीने से वॉशिंगटन डीसी में तैनात हैं. इसका विस्तार अब देश के अन्य शहरों में भी हुआ है।यह एक खुली हिंसा थी जिसे मेयर ने टारगेटेड हमला बताया है. एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल और वाशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर ने कहा कि गार्ड के सदस्यों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के दौरान गोली लगने के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों का कहना है कि इस घटना की जांच आतंकी हमले के दायरे में रखकर की जाएगी. संदिग्ध अफगान नागरिक बताया जा रहा है और उसके बारे में ज्यादा जानकारियां जुटाई जा रही हैं. घटना ऐसे समय में हुई है जब व्हाइट हाउस में थैंक्सगिविंग की तैयारियां चल रही हैं. हमले के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे. हमला होते ही व्हाइट हाउस को लॉकडाउन कर दिया गया था. DC पुलिस चीफ के एक एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट जेफरी कैरोल ने कहा कि इन्वेस्टिगेटर्स को मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने इन्वेस्टिगेटर्स द्वारा देखे गए वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि हमलावर एक किनारे से आया और उसने तुरंत सैनिकों पर फायरिंग शुरू कर दी. बोसर ने कहा, 'यह एक टारगेटेड शूटिंग थी.' हमले के पुलिस ने लोगों को इलाके से दूर रहने के लिए कहा है.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 07:26 IST
Shooting Near White House: दो नेशनल गार्ड की गोलीबारी में हुई मौत, ट्रंप ने सख्त लहजे में दी चेतावनी #IndiaNews #International #WhiteHouseShootingNovember26 #NationalGuardsmenShotNearWhiteHouse #WestVirginiaNationalGuardDcShooting #17thStreetWashingtonDcShooting #TrumpResponseToNationalGuardAttack #WhiteHouseLockdownShootingIncident #WashingtonDcActiveShooterNearWhiteHouse #PatrickMorriseyNationalGuardStatement #PeteHegsethAdditionalTroopsToDc #NationalGuardDeploymentWashingtonCrackdown #SubahSamachar
