Noida News: एशियाई चैंपियनशिप में दो रजत जीतकर लौटे निशानेबाज देव प्रताप
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। कजाकिस्तान में 16 से 30 अगस्त तक हुई एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतकर लौटे देव प्रताप का शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। जिले व सोसाइटी के निवासियों ने उन्हें सम्मानित किया। निशानेबाज मूल रूप से मेरठ के निवासी है और करीब आठ वर्ष की आयु से मामा दीपक तोमर से शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहे है। जेबीएम ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन गुरुदत्त अरोड़ा, मां रश्मि तोमर, एसीपी रविंदर तोमर, रक्षा तोमर, नीरज, किसान यूनियन के उपाधीक्षक अभिजीत, प्रदीप, रवि, नितिन अवाना आदि लोगों ने स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:56 IST
Noida News: एशियाई चैंपियनशिप में दो रजत जीतकर लौटे निशानेबाज देव प्रताप #ShooterDevPratapReturnedWithTwoSilverMedalsInAsianChampionship #SubahSamachar