Jammu News: टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन

जम्मू। शहर में टूटी पड़ी सड़कों की मरम्मत करने की मांग को लेकर शुक्रवार को शिवसेना डोगरा फ्रंट के सदस्यों ने अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अगुवाई में प्रदर्शन किया। अशोक गुप्ता ने कहा कि जम्मूवासियों को शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का अंतहीन इंतजार निकट भविष्य में खत्म होता नहीं दिख रहा। कुछ दिनों पहले सड़कों पर तारकोल बिछाने की शुरू की गई प्रक्रिया इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता के पैसे की लूट-खसूट जारी है जबकि प्रदेश सरकार जनता के सामने गुलाबी तस्वीर पेश कर रही है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि परेड पुलिस चौकी के बाहर की सड़क जिस पर जुलाई माह में तारकोल बिछाया गया था अब गड्ढों से भरी हुई है। प्रदर्शन में दीपू, किशोर, राजिंदर, अश्वनी, विशाल, मीना देवी, प्रेम, बंटू, विक्की, नरेश, रामपाल आदि शामिल रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन #ShivsenaDograFront #HeldProtest #DemandForRepairOfRoads #SubahSamachar