Shivpuri News: शिक्षिका को पानी में बेहोशी की दवा देकर किया शारीरिक शोषण, मामला दर्ज; आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी के फिजिकल थाना पुलिस ने एक निजी स्कूल संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। यह केस किसी और ने नहीं बल्कि आरोपी के स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें कि फिजिकल क्षेत्र निवासी 30 साल की पीड़िता ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में पिछले डेढ़ साल से पढ़ाने का काम करती थी। गत 24 जुलाई 2024 को स्कूल में एक ब्लू डे नाम का कार्यक्रम हुआ, जिसके आखिरी में स्कूल संचालक अनिल उपाध्याय ने मुझे रोक लिया और फिर पीने के लिए पानी दिया। पानी पीकर शिक्षिका बेहोश हो गई और इसके बाद जब शिक्षिका को होश आया तो अनिल ने बोला कि मैंने तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध बनाए है और उसका एक वीडियो बना लिया है। अगर तुमने इस बात की जानकारी किसी को दी तो वह यह वीडियो वायरल कर देगा। पढे़ं;पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद बोले– 'मौत को करीब से देखाअब एयर स्ट्राइक से मिला सुकून' वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करता रहा आरोपी पुलिस को की गई शिकायत में शिक्षिका ने आरोप लगाए हैं कि इसके बाद से अनिल उसके साथ कभी भी दुष्कर्म करता रहा। बाद में जनवरी 2025 में स्कूल संचालक ने शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना पति को बताई और सोमवार को पति के साथ फिजिकल थाने पहुंचकर स्कूल संचालक अनिल उपाध्याय के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है। इस मामले में फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव का कहना है कि हमने महिला की शिकायत पर आरोपी स्कूल संचालक पर मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 15:58 IST
Shivpuri News: शिक्षिका को पानी में बेहोशी की दवा देकर किया शारीरिक शोषण, मामला दर्ज; आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Shivpuri #MadhyaPradesh #ShivpuriNews #ShivpuriHindiNews #ShivpuriViralNews #ShivpuriLatestNews #SubahSamachar