Shivpuri News: कंजरों के डेरों पर आबकारी विभाग की दबिश, जहरीली शराब जब्त
शिवपुरी जिले में अवैध शराब एवं जहरीली हाथ भट्टी मदिरा के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को आबकारी वृत्त करैरा टीम द्वारा दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयांकी गईं। यह कार्रवाई कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में संचालित हुई। पहली कार्रवाई दिनारा क्षेत्र के पिछोर रोड पर अशोक होटल के पास स्थित पहाड़ी पर की गई, जहांवृत्त करैरा प्रभारी गौरव कुमार कोल के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी। मौके से आरोपी उमा कंजर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 13.5 लीटर जहरीली हाथ भट्टी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 49-क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। ये भी पढ़ें-इंटरनेशनल चीता दिवस:वीरा और उसके दोनों शावक अब खुले जंगल में घूमेंगे, सीएम मोहन यादव ने किया आजाद दूसरी बड़ी कार्रवाई छितीपुर कंजर डेरे पर की गई, जहां टीम ने दबिश देकर अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कुल 6 प्रकरण दर्ज किए। इस कार्रवाई में 300 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई, जबकि मौके पर तैयार किया जा रहा लगभग 4800 किलो गुड़ लहान नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्री और नष्ट किए गए पदार्थों की कुल अनुमानित कीमत करीब 4.5 लाख रुपये बताई गई है। पूरी कार्रवाई में वृत्त प्रभारी गौरव कोल, आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ. तीर्थराज भारद्वाज, आबकारी उपनिरीक्षक लोकेश बेवारिया, आरक्षक ऋतिक एवं सैनिक अनिल, रवि और सुमन का विशेष योगदान रहा। आबकारी विभाग का कहना है कि आगामी समय में भी ऐसे अवैध कारोबार पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी और जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान और सख्ती से जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 18:57 IST
Shivpuri News: कंजरों के डेरों पर आबकारी विभाग की दबिश, जहरीली शराब जब्त #CityStates #MadhyaPradesh #Shivpuri #SubahSamachar
