Mandi: इंग्लैंड की शैफील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी से शिवानी शर्मा ने प्राप्त की मास्टर्स डिग्री
मंडी जिला मंडी की स्नौर घाटी के नाऊ गांव की होनहार युवती शिवानी शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा किया है। शिवानी ने इंग्लैंड की शैफील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी से फार्माकोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी में अनुसंधान विज्ञान की मास्टर्स डिग्री हासिल की है। यूनिवर्सिटी में आयोजित भव्य उपाधि प्रदान समारोह में शिवानी को यह डिग्री सम्मानपूर्वक प्रदान की गई। इस उपलब्धि के बाद परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। शिवानी के पिता घनश्याम शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी प्रारंभ से ही अत्यंत मेधावी रही है और हर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आई है। उन्होंने कहा कि शिवानी की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। शिवानी की माता अयोध्या शर्मा, बहन शालू शर्मा और बंदना शर्मा तथा अन्य परिजनों और ग्रामवासियों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शिवानी शर्मा की यह सफलता न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है और वह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:23 IST
Mandi: इंग्लैंड की शैफील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी से शिवानी शर्मा ने प्राप्त की मास्टर्स डिग्री #CityStates #Mandi #ShivaniSharma #SubahSamachar
