Rishikesh News: पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी सेमवाल रहीं अव्वल

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर विभागीय परिषद के अंतर्गत पोस्टर, स्लोगन लेखन और प्रश्नोत्तर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी सेमवाल प्रथम स्थान पर रहीं। मानसी यादव द्वितीय और वैभवी तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में वंदना प्रथम, मानसी यादव द्वितीय, मानसी भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मानसी यादव, संजय और सत्यम मंडल प्रथम स्थान पर रहे। विभागीय परिषद की संयोजिका डॉ. विभा कुमार ने कहा कि विभागीय परिषद का मंच छात्र-छात्राओं के हुनर को उजागर करने का एक माध्यम है। इस मौके पर परिसर के निदेशक प्रो. एम एस रावत, प्रो. एसपी सती प्रो. नीता जोशी, प्रो. आशीष कुमार शर्मा, प्रो. हितेंद्र सिंह, डॉ. सीमा बेनीवाल, डॉ. राकेश कुमार जोशी, डॉ. नेहा भट्ट, डॉ. शालिनी रावत, डॉ. हेमंत परमार, डॉ. दीपा शर्मा आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी सेमवाल रहीं अव्वल #ShivaniSemwalWasTheWinnerInThePosterCompetition #SubahSamachar