Amritsar News: सेकंड इंटर-स्कूल रस्साकशी टूर्नामेंट में अंडर-12-14 में शाइनिंग स्टार स्कूल रहा विजेता

दाता बंदी छोड़ पब्लिक स्कूल रामतीर्थ रोड में ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चरल क्लब और केवीआई एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से दूसरा इंटर-स्कूल लड़कियों का रस्साकशी टूर्नामेंट करवाया गया। जिसमें जिले के आठ स्कूलों के 150 के करीब खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रिंसिपल आरती सूद और ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चरल क्लब के राष्ट्रीय प्रधान नवदीप सिंह सहोता ने किया। केवीआई एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के इंचार्ज बिक्रम सिंह ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट का उद्देश्य लड़कियों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। प्रधान नवदीप सिंह सहोता ने कहा कि ऐसे आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को मजबूत करते हैं और लड़कियों को खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अंडर 12 में शाइनिंग स्टार स्कूल पहले, एसकेएस स्कूल दूसरे और दाता बंदी छोड़ पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 में शाइनिंग स्टार स्कूल पहले, पायनियर पब्लिक स्कूल दूसरे और एसकेएस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। जबकि अंडर-16 में पायनियर पब्लिक सीसे स्कूल पहले, एसकेएस सीसे स्कूल दूसरे और दाता बंदी छोड़ पब्लिक सीसे स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर क्लब के सचिव बलबीर सिंह, संदीप सिंह, ओंकार सिंह, राजदीप कौर उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Amritsar



Amritsar News: सेकंड इंटर-स्कूल रस्साकशी टूर्नामेंट में अंडर-12-14 में शाइनिंग स्टार स्कूल रहा विजेता #CityStates #Amritsar #SubahSamachar