Shimla: खलीनी निवासी महक जसवाल ने पास की आईबीपीएस परीक्षा, बनीं प्रोबेशनरी अधिकारी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के खलीनी की निवासी महक जसवाल ने आईबीपीएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी (पीओ) बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा महक वर्तमान में प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम शिमला में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, मित्रों और समस्त शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है और उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla: खलीनी निवासी महक जसवाल ने पास की आईबीपीएस परीक्षा, बनीं प्रोबेशनरी अधिकारी #CityStates #Shimla #MehakJaswalShimla #SubahSamachar