Shimla: रामपुर के रठोह गांव में तीन मंजिला मकान सामान सहित जलकर राख, देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल रामपुर की दलाश पंचायत के रठोह गांव में तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग से मकान के अंदर रखा सारा सामान भी जल गया। हादसे के समय मकान में किराये पर रह रहे कामगार मौजूद थे। मजदूर समय रहते घर से बाहर निकल गए। आग मंगलवार रात करीब 11:00 बजे लगी। आग लगने का एहसास होते ही कामगार बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुधवार सुबह राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 12:54 IST
Shimla: रामपुर के रठोह गांव में तीन मंजिला मकान सामान सहित जलकर राख, देखें वीडियो #CityStates #HimachalPradesh #RampurBushahar #Shimla #RampurHouseFire #SubahSamachar
