Firozabad News: टूर पर जा रही शिकोहाबाद की स्कूल बस खड़े ट्रक से भिड़ी, छह बच्चे घायल

- हादसा होते ही बच्चों में मची चीख- पुकार, पुलिस ने बच्चों को अस्पताल भेजासंवाद न्यूज एजेंसीटूंडला। शिकोहाबाद से आगरा टूर पर जा रहे बच्चों से भरी स्कूल बस, हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में छह स्कूली बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल भेजा है। वहीं कॉलेज ने टूर रद्द कर दिया है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मांडई स्थित शील गंगा स्मारक इंटर कॉलेज के बच्चों का एक टूर आगरा जा रहा था। बस में करीब 35 बच्चे सवार थे। मंगलवार सुबह 9:30 बजे करीब तेज गति से जा रही स्कूल बस जरौली कट के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसा होते ही बच्चों में चीख- पुकार मच गई। बस में आगे की साइड बैठे छह बच्चे बस के शीशे, खिड़की के कांच आदि लगने से घायल हो गए। हादसे में घायल छात्रों में ऋषि, अंजलि, रितिका, बृजमोहन, काजल व अभि हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजा का लाल चौकी पुलिस के साथ ही थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल भेजवाया। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया की घटना के बाद सभी बच्चों को वापस स्कूल भेज दिया गया। बच्चों के कांच आदि लगने से मामूली घायल हुए हैं। कॉलेज प्रबंधक अवनीश कुमार ने बताया कि बच्चों का टूर आगरा जा रहा था। बच्चे सुरक्षित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: टूर पर जा रही शिकोहाबाद की स्कूल बस खड़े ट्रक से भिड़ी, छह बच्चे घायल #ShikohabadSchoolBusOnTourCollidesWithAParkedTruck #SixChildrenInjured #SubahSamachar