Agra News: मैनपुरी में आगरा के शेखर सिरोही बने मैन ऑफ द सीरीज
आगरा। मैनपुरी में आयोजित सुरेश चंद दीक्षित मेमोरियल ऑल इंडिया टूर्नामेंट में आगरा का दबदबा रहा। टूर्नामेंट के हर अहम मुकाबले में आगरा के खिलाड़ियों का प्रभाव साफ दिखाई दिया।फाइनल मुकाबले में सीजी स्पोर्ट्स क्लब, आगरा ने 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉकफोर्ड की टीम 104 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरे टूर्नामेंट में आगरा के शेखर सिरोही का प्रदर्शन चर्चा में रहा। उन्होंने तीन मैचों में कुल 9 विकेट झटके। उन्हें बेस्ट बॉलर के साथ मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल दोनों मुकाबलों में भी शेखर सिरोही को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। फाइनल में आगरा के एक और खिलाड़ी अक्षत पांडे ने निर्णायक भूमिका निभाई। उन्हें फाइनल का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:06 IST
Agra News: मैनपुरी में आगरा के शेखर सिरोही बने मैन ऑफ द सीरीज #ShekharSirohiOfAgraBecameTheManOfTheSeriesInMainpuri. #SubahSamachar
