Sheikh Hasina Verdict: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को किन 5 आरोपों में सुनाई गई मौत की सजा?

Sheikh Hasina Verdict: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में दोषी करार दिया गया है। विशेष न्यायाधिकरण ने पूर्व पीएम को सभी पांचों मामलों में दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है। बांग्लादेश के 'अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण' ने शेख हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल और पूर्व आईजीपी चौधरी अब्दुल्ला अल मामून के खिलाफ मामलों की सुनवाई पूरी कर सजा का एलान किया। अदालत के फैसले को लेकर बांग्लादेश में तनाव का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बंद का एलान किया है। शेख हसीना और अन्य पर आरोप था कि उन्होंने छात्र आंदोलन को कुचलने की कोशिश की और उनके नेतृत्व में जुलाई 2023 में सुरक्षा कार्रवाई में 1400 लोग मारे गए। अभियोजन पक्ष ने शेख हसीना को हिंसा के पीछे का मास्टरमाइंड बताते हुए मौत की सजा की मांग की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sheikh Hasina Verdict: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को किन 5 आरोपों में सुनाई गई मौत की सजा? #World #International #SheikhHasina #SheikhHasinaLive #SheikhHasinaCase #SheikhHasinaWion #SheikhHasinaNews #SheikhHasinaJail #SheikhHasinaTrial #SheikhHasinaKhabar #SheikhHasinaJailed #SheikhHasinaVerdict #SubahSamachar