Jaipur: शशि थरूर ने पायलट और गहलोत को बताया कांग्रेस का जिताऊ नेता, बोले- चुनाव में दोनों को साथ काम करना होगा

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के लिए जयपुर पहुंचे हुए हैं, शशि थरूर जोकि ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के राजस्थान चैप्टर की बैठक में आरएएस क्लब पहुंचे और उपस्थित प्रोफेशनल्स को संबोधित किया। शशि थरूर ने अपने भाषण में भाजपा सरकार पर जमकर हमले किए। थरूर ने सीएए से लेकर तीन तलाक और नोटबंदी तक सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। शशि थरूर बोले की देश में पहली बार हुआ जब जाति के आधार पर सिटिजनशिप का फैसला करने की बात किसी सरकार ने की, जबकि कांग्रेस ने पिछले 75 सालों से देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाकर रखा है। गहलोत और पायलट को साथ ही रहना होगा शशि थरूर बोले कि राहुल गांधी के राजस्थान के भारत जोड़ों यात्रा के बाद से दोनों के रिश्ते काफी सुलझे हैं। दोनों एक हैं। अमर उजाला के सवाल पर शशि थरूर बोले कि बयानबाजी तो चलती रहती है इसमें कुछ नहीं है, परंतु चुनाव पर दोनों को साथ आकर ही काम करना होगा और कांग्रेस को जितना होगा। थरूर ने दोनों नेताओं को भीड़ खींचने वाला और दोनों को कांग्रेस का जिताऊ नेता बताया। तीन तलाक क्यों थरूर बोले की तीन तलाक पर जब सुप्रीम कोर्ट के द्वार नोटिफिकेशन जारी है और तलाक देने वाले को सजा का प्रावधान था और पीड़ित को पूर्ण मुआवजा देने की भी बात कही है तो क्यों इस सरकार ने तीन तलाक पर बिल बनाया इनका मकसद सिर्फ एक जाति को ही टारगेट करके नीचे दिखाना है। नोटबंदी से रोजगार गए शशि थरूर ने नोटबंदी से लेकर जीएसटी पर भी सवाल उठाया और कहा कि देश में छोटे और लघु उद्योग की कमर तोड़ दी गई है, देश में 50 लाख उद्योग एक साल में बंद हुए हैं नोटबंदी के बाद, जिसमें 8 से 10 लोग एक उद्योग में काम करते थे जिसके चलते 50 लाख लोगों के रोजगार चले गए एक ही साल में। पीएम प्रेस से बातचीत क्यों नहीं करते शशि थरूर ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि देश में हालात ठीक नहीं हैं फिर भी प्रधानमंत्री कभी भी मीडिया से बात नहीं करते हैं, क्यों प्रधानमंत्री सिर्फ स्क्रिप्ट ही पढ़ने में यकीन रखते हैं, जबकि आज जरूरत है सभी की बात सुनकर उनको जवाब देने की। थरूर बोले कि कोई भी नेता और लीडर स्क्रिप्ट ही पढ़ना चाहते हैं तो वो लीडर नहीं है। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मीडिया से बातचीत नहीं करती हैं इस सवाल पर शशि थरूर बोले कि राहुल गांधी ने 12 प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं। वो हमेशा प्रेस से बात करते हैं उनको यकीन है कि सभी को उनके सवालों के जवाब मिलने चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur: शशि थरूर ने पायलट और गहलोत को बताया कांग्रेस का जिताऊ नेता, बोले- चुनाव में दोनों को साथ काम करना होगा #CityStates #Rajasthan #Jaipur #IndiaProfessionalsCongress #PilotAndGehlotControversy #SubahSamachar