Delhi News: काला राणा-नोनी राणा गैंग का शार्पशूटर गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला राणा-नोनी राणा क्राइम सिंडिकेट के शार्पशूटर यमुनानगर, हरियाणा निवासी अर्जुन (22) को गिरफ्तार किया है। आरोपी यमुना नगर, कुरुक्षेत्र, मोहाली और जीरकपुर में एक्सटॉर्शन से जुड़ी फायरिंग और हत्या की कोशिश के चार अलग-अलग मामलों में वांछित था। इसके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त कृष्ण कुमार के अनुसार, सेल की नॉर्दर्न रेंज में तैनात इंस्पेक्टर मंदीप और इंस्पेक्टर जयबीर की टीम को हार्ड-कोर क्रिमिनल्स, शार्प शूटर्स और हत्या, हत्या का प्रयास, एक्सटॉर्शन, रॉबरी और कारजैकिंग जैसे जघन्य अपराधों में शामिल गैंग मेंबर्स की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का काम सौंपा गया है। इंस्पेक्टर मंदीप को 21/22 नवंबर की रात काला राणा-नोनी राणा सिंडिकेट के शार्पशूटर अर्जुन के रोहिणी इलाके में गैर-कानूनी हथियार लेकर घूमने के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने यहां घेराबंदी कर अर्जुन को पकड़ लिया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:45 IST
Delhi News: काला राणा-नोनी राणा गैंग का शार्पशूटर गिरफ्तार #SharpshooterOfKalaRana-NoniRanaGangArrested #SubahSamachar
