Shardiya Navratri 2025: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि? इस वर्ष किस पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा?
Shardiya Navratri 2025 Kab Se Hai: हर साल शारदीय नवरात्रि का पर्व भक्ति, शक्ति और साधना का विशेष अवसर होता है। इस दौरान माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिपूर्वक आराधना की जाती है। जैसे-जैसे नवरात्रि का समय करीब आता है, श्रद्धालुओं के मन में कई सवाल उठने लगते हैं। इस बार नवरात्रि कब से शुरू हो रही है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है और सबसे खास बात, इस बार मांदुर्गा किस सवारी पर धरती लोक पर पधारेंगी Shardiya Navratri 2025: कब से शुरू है शारदीय नवरात्रि 2025 जानें तिथि और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में देवी दुर्गा अपने वाहन पर सवार होकर पृथ्वी पर आती हैं और नौ दिनों तक अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं। उनकी सवारी का प्रभाव पूरे वर्षभर वातावरण और जनजीवन पर दिखाई देता है। इसी कारण भक्तजन नवरात्रि की तैयारी बहुत श्रद्धा और उत्साह से पहले से ही शुरू कर देते हैं। आइए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि 2025 में कब से आरंभ हो रही है और इस बार देवी का आगमन किस वाहन से होगा। September 2025 Festival Calendar: सितंबर माह में लगेगा ग्रहण, श्राद्ध के साथ-साथ नवरात्रि की होगी शुरुआत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 15:11 IST
Shardiya Navratri 2025: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि? इस वर्ष किस पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा? #Festivals #National #ShardiyaNavratri2025 #Navratri2025StartDate #MaaDurgaKiSawari #शारदीयनवरात्रि2025 #MaaDurgaKiSawariKyaHai #ShardiyaNavratri2025KabSeHai #SubahSamachar