Sharad Yadav Death: आखमऊ में होगा शरद यादव का अंतिम संस्कार, जानिये क्या है उनका इस गांव से संबंध

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता शरद यादव का ह्दयाघात की वजह से निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होशंगाबाद जिले की बाबई तहसील के आखमऊ गांव में होगा। होशंगाबाद अब नर्मदापुरम हो चुका है और बाबई को माखन नगर के नाम से जाना जाता है। इस गांव से शरद यादव का करीबी नाता था। इसी गांव में उनका जन्म हुआ। शरद यादव के भतीजे शैलेष अपने पिता एसपीएस यादव के साथ आज भी अपने पैतृक गांव में ही रहते हैं। शैलेष ने बताया कि गुरुवार को ही उनके पिता की बात शरद यादव से हुई थी। तब वे सकुशल थे। कोरोना के बाद से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था। कमजोर हो गए थे। संघर्ष कर रहे थे। शरद यादव के निधन से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है। गांव के स्कूल में ही पढ़े थे शरद यादव शैलेष ने बताया कि हमारा परिवार पुरखों से आखमऊ में रहता है। एक जुलाई 1947 को शरद यादव का जन्म इसी गांव में हुआ था। जबलपुर से उन्होंने 1971 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उसके बाद जेपी आंदोलन में जुड़े और राजनीति में चले गए। छात्रसंघ के अध्यक्ष भी चुने गए। उसके बाद से उन्होंने राजनीति में पीछे मुड़कर नहीं देखा। शनिवार को होगा अंतिम संस्कार शरद यादव के सहयोगी रहे राम बहोर साहू ने बताया कि शरद यादव का पार्थिव शरीर दिल्ली से 14 जनवरी को सुबह नौ बजे विशेष विमान से भोपाल ले जाया जाएगा। वहां से सड़क मार्ग से उनके पैतृक निवास ग्राम आखमऊ में ले जाया जाएगा। वहीं पर दोपहर एक बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sharad Yadav Death: आखमऊ में होगा शरद यादव का अंतिम संस्कार, जानिये क्या है उनका इस गांव से संबंध #CityStates #Hoshangabad #MpNews #MpNewsLatest #MpLatestNews #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #MpNewsToday #MadhyaPradesh #MadhyaPradesNews #MadhyaPradeshLatestNews #MadhyaPradeshTodayNews #MpNewsTodayUpdate #SubahSamachar