Sharad Pawar on Sunetra Pawar: NCP के विलय पर शरद पवार का बड़ा बयान
अजित पवार की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवारमहाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनेंगी। इस पर शरद पवार से भी सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें इस बारे में पता था, इसपरशरद पवार ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनकी पार्टी ने शायद फैसला कर लिया होगा मैंने आज अखबार में पढ़ा कि प्रफुल्ल पटेल और सुनील ताताकरे जैसे कुछ लोगों ने इस संबंध में कुछ निर्णय लेने की पहल की है। इस बारे में मेरी कोई चर्चा नहीं हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 31, 2026, 09:03 IST
Sharad Pawar on Sunetra Pawar: NCP के विलय पर शरद पवार का बड़ा बयान #IndiaNews #National #MaharashtraPolitics #SharadPawar #SharadPawarOnNcpAlliance #SharadPawarOnSunetraPawar #NationalistCongressParty #MaharashtraNextDeputyCm #AjitPawarWife #SunetraPawar #AjitPawarPlaneCrash #SubahSamachar
