Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर इस विधि से करें शनि महाराज की पूजा, कर्ज से मिलेगी मुक्ति
Shani Jayanti 2025: हिंदू धर्म में शनि देव की पूजा का विशेष महत्व माना गया है, उनकी आराधना से व्यक्ति को रोग, कर्ज और शत्रुओं से मुक्ति प्राप्त होती हैं। ज्योतिष में उन्हें न्यायाधीश का स्थान प्राप्त है और शनि सभी जातकों को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं। आमतौर पर धार्मिक ग्रंथों में शनि महाराज के प्रभाव और उनकी महिमा का उल्लेख देखने को मिलता है। कहा जाता है कि जो लोग लक्ष्य को पूरा करने में कड़ी मेहनत और हमेशा अच्छे कर्म करते हैं, उनपर शनिदेव हमेशा मेहरबान रहते हैं। इस दौरान प्रभु का आशीर्वाद और उनकी कृपा प्राप्ति के लिए ज्येष्ठ माह को सबसे शुभ माना गया है। दरअसल, ज्येष्ठ माह की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है। इस तिथि पर भगवान शनिदेव का जन्म हुआ था और इस साल 27 मई 2025 को शनि जयंती मनाई जाएगी। इस तिथि पर कृत्तिका और रोहिणी नक्षत्र के साथ सुकर्मा योग बन रहा है। इस संयोग में पूजा करने पर साढ़ेसाती व ढैय्या का प्रभाव कम हो सकता है। ऐसे में आइए इस दिन की पूजा विधि के बारे में जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 15:28 IST
Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर इस विधि से करें शनि महाराज की पूजा, कर्ज से मिलेगी मुक्ति #Festivals #National #ShaniJayanti2025Date #KabHaiShaniJayanti2025 #ShaniJayanti2025 #SubahSamachar