Shamli: 64 लाख की स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क को तोड़ने में जुटी पुलिस, ऑपरेशन सवेरा बना सहारा

नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार कर 312 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 64 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्कर से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया है। सहारनपुर मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद में अभियान ऑपरेशन सवेरा चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है। आरोपी की पहचान इरशाद उर्फ काला निवासी मोहल्ला कलंदरशाह शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 312 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 64 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli: 64 लाख की स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क को तोड़ने में जुटी पुलिस, ऑपरेशन सवेरा बना सहारा #CityStates #Shamli #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #SmugglerArrestedAlongWithSmackWorth64Lakhs #PoliceBusyInBreakingTheEntireNetwork #SubahSamachar