Shamli: वीडियो कॉल पर पति से बोली- मरने जा रही हूं, और फंदे पर लटक गई विवाहिता, सामने आई ये वजह
कांधला थानाक्षेत्र के कस्बा एलम के मोहल्ला प्रेमनगर में आशा (24) का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज के कारण हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति, सास व ननद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:12 IST
Shamli: वीडियो कॉल पर पति से बोली- मरने जा रही हूं, और फंदे पर लटक गई विवाहिता, सामने आई ये वजह #CityStates #Shamli #Baghpat #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #Suicide #SheSaidToHerHusband #IAmGoingToDie #SubahSamachar
