Shamli: अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह का सदस्य पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी फरार
शामली जनपद केझिंझाना थानाक्षेत्र के गांव अजीजपुर के जंगल में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह का सदस्य सूरज, निवासी खानपुर, पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर सीएचसी में भर्ती कराया। जबकि उसका साथी मिथुन मौके से फरार हो गया। एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूरज ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ विशाखापट्टनम, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और हरियाणा के हिसार में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस फरार आरोपी तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 10:14 IST
Shamli: अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह का सदस्य पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी फरार #CityStates #Shamli #JhinjhanaEncounter #ChainSnatchingGang #SurajInjured #ShamliNews #PoliceOperation #झिंझानामुठभेड़ #चेनस्नेचिंगगिरोह #सूरजघायल #पुलिसकार्रवाई #शामलीसमाचार #SubahSamachar
