Shamli: थानाभवन में बैनामा लेखक की कार बनी आग का गोला, दस्तावेज जलकर खाक
शामली जनपद केथानाभवन में बुधवार की सुबह अचानक उस समय अफरातफरी मच गई जब बैनामा लेखक अमित जैन की कार पुराने चरथावल बस स्टैंड स्थित गौर गरीबा कब्रिस्तान के पास अचानक आग की चपेट में आ गई। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई और आस-पास के लोगों में भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक, अमित जैन किसी जमीन की पैमाइश के काम से थानाभवन आए थे। उन्होंने अपनी सफेद रंग की कार कब्रिस्तान के पास सड़क किनारे खड़ी की थी और कुछ दूरी पर माप-जोख में लगे थे। तभी पास में पड़े कूड़े-कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी। तेज हवा के कारण लपटें फैलती हुई कार तक जा पहुंचीं। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि पूरी कार धधक उठी। यह भी पढ़ें:Delhi Blast:सहारनपुर के सनी की एंट्री, डॉ. परवेज से OLX पर हुई कार डील, खंगाला जा रहा कश्मीरियों का रिकॉर्ड
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 13:01 IST
Shamli: थानाभवन में बैनामा लेखक की कार बनी आग का गोला, दस्तावेज जलकर खाक #CityStates #Shamli #ThanabhavanCarFire #AmitJainBanamaWriter #CharthawalBusStand #थानाभवनकारमेंआग #बैनामालेखकअमितजैन #चरथावलबसस्टैंड #आगकीघटना #कारमेंआग #फायरस्टेशनदूरी #दस्तावेज़जले #SubahSamachar
