Shamli: बाबरी में किशोरी से छेड़छाड़, जमीन पर गिराकर बेल्टों से पीटा, सरेबाजार पांच-छह युवकों ने की गुंडागर्दी

बाबरी गांव में बृहस्पतिवार को सरेबाजार में पांच छह युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी को जमीन पर नीचे गिराकर बेल्टों से पीटा। इस घटना से बाजार में अफरातफरी मच गई और विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। व्यापारियों ने दूसरे वर्ग के आरोपी युवकों की गिरफ्तारी होने तक बाजार नहीं खोलने की चेतावनी दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli: बाबरी में किशोरी से छेड़छाड़, जमीन पर गिराकर बेल्टों से पीटा, सरेबाजार पांच-छह युवकों ने की गुंडागर्दी #CityStates #Shamli #UttarPradesh #Muzaffarnagar #UpNews #HindiNews #CrimeNews #ATeenageGirlWasMolestedInBabri #SheWasThrownOnTheGroundAndBeatenWithBelts #Five-sixYouthsCommittedHooliganismInTheMarke #SubahSamachar