Sonbhadra News: शम्भू खरवार हत्याकांड का 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

सोनभद्र जिले में शम्भू खरवार हत्याकांड में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश शनिवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। जाबर गांव के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी जाहिद उर्फ गुड्डू के पैर में गोली लगी। उसे घायलावस्था में सीएचसी दुद्धी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्या है पूरा मामला बीते सात अगस्त को खजुरी निवासी जाहिद उर्फ गुड्डू ने भिसुर गांव में मजदूर शम्भू खरवार की गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। शनिवार भोर करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कनहर नदी के श्मशान घाट के रास्ते से गुजरने वाला है। सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह धर दबोचा गया। घटनास्थल पर सीओ दुद्धी के अलावा म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे, फॉरेंसिक टीम व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। इसे भी पढ़ें;News: पुलिसकर्मी के बेटे ने लगाया फंदा, पैमाइश के दौरान मारपीट में सात पर FIR; पढ़ें वाराणसी की खबरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 10:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonbhadra News: शम्भू खरवार हत्याकांड का 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #PoliceEncounter #SonbhadraLatestNews #SubahSamachar