Noida News: ओकिनावा गोल्ड कप कराटे चैंपियनशिप में शक्ति ने जीता स्वर्ण

नोएडा (संवाद)। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में रविवार को पहले ओकिनावा गोल्ड कप ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का सफल समापन हुआ। आयोजन का संचालन इंटरनेशनल ओकिनावा शितो र्यू कराटे फेडरेशन की ओर से किया गया। प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। नोएडा स्टेडियम बीकेसी कराटे क्लासेस के 22 छात्रों ने अनेक पदक जीते। मुख्य प्रशिक्षक एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की टेक्निकल कमीशन के सदस्य क्योशी बाल किशन गुरूंग ने बताया कि नोएडा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से जिले का मान बढ़ाया है। शक्ति पोखरियाल ने स्वर्ण, अगस्त्य कवाड़िया ने स्वर्ण, अगस्त्य भार्गव ने रजत, ऐरा खजुरिया ने रजत, ईशान वत्स ने रजत और ईशान अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ओकिनावा गोल्ड कप कराटे चैंपियनशिप में शक्ति ने जीता स्वर्ण #ShaktiWinsGoldInOkinawaGoldCupKarateChampionship #SubahSamachar