Noida News: खो-खो में शैफाली स्कूल दूसरे स्थान पर
ग्रेटर नोएडा। श्री सिद्धबाबा इंटर कॉलेज कैमरा भोजपुर में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में शैफाली स्कूल की अंडर-14 बालिका टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में लगभग 25 टीमें शामिल हुई थीं। कोच वंदना सिंह ने बताया कि फाइनल मैच में शैफाली स्कूल का सामना बिजनौर की स्टेट चैंपियन टीम से हुआ। टीम सिर्फ एक पॉइंट से पराजित हुई और प्रतियोगिता में रनर-अप रही। स्पोर्ट्स विभाग के प्रमुख विवेक कुमार ने कहा कि विद्यालय खेल के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पा सिंह, इति सक्सेना, ओमपाल समेत सभी शिक्षकों के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 15:27 IST
Noida News: खो-खो में शैफाली स्कूल दूसरे स्थान पर #ShaifaliSchoolSecondInKho-Kho #SubahSamachar
