खुलासा: आईएसआई के इशारे पर भारत में लड़कों को तैयार कर रहा शहजाद, तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद खुले राज
गैंगस्टर से आतंकी बना शहजाद भट्टी हवाला, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी और सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने को जाना जाता है। आईएसआई का समर्थन मिलने के बाद इसने भारत में आतंक का जाल बिछाना शुरू किया है। भारत में कम उम्र के लड़कों को बरगलाकर वह अपना नेटवर्क खड़ा कर रहा है। स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े तीनों आतंकी विकास प्रजापति, हरगुनप्रीत सिंह व आसिफ की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनसे पूछताछ के बाद इनके तीन और साथियों की पहचान की गई है। स्पेशल सेल की टीम लगातार पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पंजाब, दिल्ली, यूपी समेत दूसरे इलाकों में छापेमारी कर रही है। पंजाब पुलिस ने सोमवार सुबह गुरदासपुर के पुराना शाला स्थित दऊवाल मोड़ के नजदीक मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा है। पहचान नवीन और कुश के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस को इनके पास से दो पिस्टल के अलावा कुछ ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दोनों आरोपी भी शहजाद भट्टी के टेरर मॉड्यूल का हिस्सा हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 08:35 IST
खुलासा: आईएसआई के इशारे पर भारत में लड़कों को तैयार कर रहा शहजाद, तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद खुले राज #CityStates #DelhiNcr #ShahjadBhatti #DelhiPolice #SubahSamachar
