'सुबह 4 बजे भी उन्हें हमारी सुरक्षा की परवाह थी', प्रियामणि ने सुनाए शाहरुख से जुड़े दिलचस्प किस्से

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान आज 60 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर अमर उजाला ने शाहरुख के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'जवान' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री प्रियामणि से बात की। पढ़ें उन्होंने क्या कहा। शाहरुख पर प्रियामणि ने क्या कहा शाहरुख खान पर बात करते हुए प्रियामणि ने कहा, 'पहली बार मैं शाहरुख से साल 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस के सेट पर मिली थी। फिल्म के लिए मैंने एक गाना शूट किया था। उसके बाद शाहरुख से दूसरी मुलाकात लगभग नौ साल बाद सीधे जवान के सेट पर हुई। मुंबई के फिल्म सिटी में हमारा सेट लगा हुआ था। पहले दिन हमें मेट्रो ट्रेन सीक्वेंस शूट करना था। वो सेट पर आए और आते ही मुझे एक प्यारी सी झप्पी दी। उन्होंने मुझे फिल्म से जुड़ने के लिए शुक्रिया कहा।' 'सुनिश्चित किया कि हम सभी सुरक्षित घर पहुंचें' इसके बाद हमने कई महीनों तक साथ में शूटिंग की। चेन्नई में शूटिंग के बाद हम सभी ने एक गेट टुगेदर पार्टी रखी। इसमें फिल्म में काम कर रहीं सभी महिला कलाकार भी शामिल हुईं। पार्टी सुबह 4 बजे खत्म हुई और जब हम सब लोग घर के लिए निकले तो शाहरुख ने हमारी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा। उन्होंने सुरक्षाकमिर्यों से भरी एक गाड़ी हमारे साथ भेजी और यह सुनिश्चित किया कि हम सभी अपने होटल तक सुरक्षित पहुंचे या नहीं। यह उनका हमारे प्रति प्यार और चिंता का भाव था। यह खबर भी पढ़ें:आदित्य सरपोतदार ने बताया क्या है शक्ति शालिनी में खास अनीत पड्डा को लेकर कही यह बड़ी बात 'लंच हमारे साथ ही करते थे' सेट पर वो प्रैंक तो नहीं करते पर यह जरूर सुनिश्चित करते हैं कि हम सभी हर रोज उनके साथ लंच करें। एक दिन उन्होंने सेट पर लंच के बाद म्यूजिक पार्टी होस्ट की थी। यहां हम सभी ने उनके साथ गाने गाए थे। शाहरुख ने हम सभी के लिए सेट पर बेहद आरामदायक और खुशनुमा माहौल बनाया। सेट पर मैं तो उनसे अधिक बात नहीं कर पाई पर साथी कलाकारों में कई युवा लड़कियां उनसे कई तरह के सवाल करती थीं और वो हर किसी का बेहद प्यार और संयम के साथ जवाब देते थे। 'उनको क्या ही तोहफा दे सकते हैं' चूंकि बात शाहरुख के जन्मदिन की है तो मैं बस इतना कहूंगी कि उनको हम क्या ही तोहफा दे सकते हैं। अपनी फिल्मों के जरिए उन्होंने हमें कई तोहफे दिए हैं। वो यकीनन हमारी इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार्स में से एक हैं। हम सिर्फ उनकी और उनके परिवार की खुशियों के लिए प्रार्थना ही कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 15:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'सुबह 4 बजे भी उन्हें हमारी सुरक्षा की परवाह थी', प्रियामणि ने सुनाए शाहरुख से जुड़े दिलचस्प किस्से #Bollywood #Entertainment #CelebsInterviews #National #ShahRukhKhanBirthday #Srk60thBirthday #KingKhanTurns60 #ShahRukhKhanCelebration #PriyamaniOnShahRukhKhan #ChennaiExpress #SubahSamachar