UP: 'जैसे मेरी दुनिया उजड़ी, वैसे...', कोविद की जल्द होने वाली थी शादी; मौत की छलांग ने सपनों को किया चकनाचूर
शाहजहांपुर में कोविद तिवारी की मौत के बाद परिजनों ने व्यवस्था को खूब कोसा। जाम लगाते हुए आरोप लगाया कि डूबते हुए कोविद को बचाने की कोशिश करने के बजाय सिपाही भाग गए। लखीमपुर खीरी के पलिया में ट्रांसपोर्टर कोविद तिवारी की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। भाई शोभित ने बताया कि डूबने के बाद जब पुलिस पहुंची तो काफी देर तक गोताखोर नहीं आए। कोविद के मिलने के बाद एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंची। कार से अस्पताल तक ले जाना पड़ा। परिजनों ने जाम के दौरान पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी पंकज पंत से कार्रवाई की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 08:18 IST
UP: 'जैसे मेरी दुनिया उजड़ी, वैसे...', कोविद की जल्द होने वाली थी शादी; मौत की छलांग ने सपनों को किया चकनाचूर #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #UttarPradesh #SubahSamachar
