अवनीश हत्याकांड: आरोपी के एनकाउंटर से कार चालक का परिवार संतुष्ट, पत्नी ने कहा- पति की आत्मा को शांति मिली
शाहजहांपुर जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र से कार बुकिंग कर ले जाने के बाद बदमाशों ने चालक अवनीश दीक्षित की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया था। शुक्रवार को लखनऊ के पारा थाना पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। रविवार रात पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी पुवायां के गांव पटई निवासी गुरुसेवक सिंह को एनकाउंटर में लखनऊ में ढेर कर दिया। इस संबंध में अवनीश दीक्षित की पत्नी मधु और पुत्र सूरज ने पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है। कहा कि आरोपी के एनकाउंटर से उनके पति की आत्मा को शांति मिली।उनके बेटे सूरज ने कहा कि बचे हुए अन्य आरोपियों का भी पुलिस को एनकाउंटर करना चाहिए। लखनऊ में मारे गए गुरुसेवक के माता-पिता उत्तराखंड में रहते हैं। पुवायां के गांव पटई में रहने वाले उसके ताऊ ज्ञान सिंह ने कहा कि जैसी करनी थी, वैसी ही भरनी मिली। उसको अपने कर्मों की सजा मिलनी थी, इसीलिए पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया। वह एक साल से घर पर नहीं आया था और न ही उन्होंने उसे देखा था। उनका कहना है कि अपराधी होने के कारण वे लोग न तो उसे देखने जाएंगे और न ही उसके शव को लेने जाएंगे। एनकाउंटर के बाद रविवार रात में एक बजे पुवायां पुलिस उनके घर पहुंची थी लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुसेवक से उनका कोई संबंध नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 14:41 IST
अवनीश हत्याकांड: आरोपी के एनकाउंटर से कार चालक का परिवार संतुष्ट, पत्नी ने कहा- पति की आत्मा को शांति मिली #CityStates #Shahjahanpur #MurderAccused #PoliceEncounter #VictimFamily #SubahSamachar