'मुझे तुम पर बहुत गर्व है', शाहिद कपूर ने भाई ईशान खट्टर को लगाया गले; 'होमबाउंड' के लिए दी बधाई
शाहिद कपूर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपने भाई ईशान खट्टर के साथ एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों एक-दूजे को प्यार से गले लगाते नजर आ रहे हैं। शाहिद ने अपने भाई ईशान को उनकी फिल्म 'होमबाउंड' की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 11:18 IST
'मुझे तुम पर बहुत गर्व है', शाहिद कपूर ने भाई ईशान खट्टर को लगाया गले; 'होमबाउंड' के लिए दी बधाई #Bollywood #Entertainment #National #Homebound #ShahidKapoor #IshaanKhatter #SubahSamachar